कौन बनेगा करोडपति की हॉट सीट पर खेलकर आए लिटिल विराट के उज्जवल एवं सफल जीवन की कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत दी शुभकामनाएं

Nov 6, 2024 - 20:49
 0  163
कौन बनेगा करोडपति की हॉट सीट पर खेलकर आए लिटिल विराट के उज्जवल एवं सफल जीवन की कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत दी शुभकामनाएं

लिटिल विराट ने चयन प्रक्रिया एवं खेल के अनुभवों को किया साझा

उमरिया।  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में उमरिया जिला मुख्यालय के लिटिल विराट चतुर्वेदी दिखाई दिए । कौन बनेगा करोडपति की हॉट सीट पर खेलकर आए लिटिल विराट के उज्जवल एवं सफल जीवन की कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने शुभकामनाएं दी।

           विराट ने बताया कि वह आईआईटी करके प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते है । कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने उनकी रूचियों तथा तैयारी के साथ ही चयन प्रक्रिया एवं खेल के अनुभवों से संबंधित जानकारी प्राप्त की ।

          इस अवसर पर प्रदीप सिंह गहलोत, प्रभात रंजन वर्मा उपस्थित रहे ।  पेशे से शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी के पुत्र विराट चतुर्वेदी 5 और 6 नवंबर को शो का प्रसारण किया गया। जिला मुख्यालय उमरिया में लाईव प्रसारण देखने की व्यवस्था पुराने बस स्टैंड में प्रभात रंजन वर्मा व्दारा की गई है। गौरतलब है कि पेशे से शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी जिला मुख्यालय उमरिया के विकटगंज में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow