अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह में वर वधु को मंडप में ही मिलेंगे 49 हजार का चेक, योजना में गड़बड़ी के बाद सरकार ने लिया निर्णय

May 8, 2023 - 10:39
 0  31
अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह में वर वधु को मंडप में ही मिलेंगे 49 हजार का चेक, योजना में गड़बड़ी के बाद सरकार ने लिया निर्णय

उमरिया ।   मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछली मंत्री परिषद की बैठक कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जिस दिन शादी हो, वर-वधु को उस दिन ही मंडप में 49 हजार रूपए का चेक उपलब्ध कराया जाये। नव-विवाहिताओं को राशि प्रदान करने में किसी भी स्थिति में विलंब न हो। प्रत्येक जरूरतमंद दिव्यांग को उसकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जाएँ। इसके लिए विकास खण्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएँ। संबल योजना में दिव्यांगजन को लाभान्वित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। राज्य शासन द्वारा शीघ्र ही दिव्यांगजन को तीर्थ कराने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान पिछली मंत्रि-परिषद की बैठक के बाद हुई चर्चा के बिंदुओं पर की गई कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे।
          बता दे कि इसके पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना भारी गड़बड़ी की जा रही थी।  इस राशि से सप्लायरों के द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर नकल जेवर और समान दिए जाने के कई मामले प्रकाश में आये थे।  उमरिया जिले में तो स्वयं प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री मीना सिंह ने इस बात को उजागर किया था और उन्होंने सप्लायरों और संबंधित अधिकारियों को चेताया भी था।  इसके अलावा अन्य कई जिलों से योजना में गड़बड़ी की बात सामने आई थी।  जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह के द्वारा निर्देश जारी किए गए कि वर वधुयो को कन्या विवाह के दौरान मंडप में ही 49 हजार की राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। अब वर वधुयो को कोई भी उपहार स्वरूप जेवर या समान नही दिया जाएगा।

Source: online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow