पिकप जा भिड़ा पुल से

Feb 10, 2022 - 23:48
 0  234
पिकप जा भिड़ा पुल से

उमरिया।  मंगलवार-बुधवार की रात कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के समीप हाइवे पर सड़क दुर्घटना में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है, इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।

          बताया जाता है कि मृत चालक  पिकअप में ही ड्राइवर सीट पर फंसा हुवा है, सूत्रों की माने तो मृत चालक सागर का बताया जा रहा है, दुर्घटनाग्रस्त  पिकअप में वनस्पति गाजर लोड रही है, घटना स्थल देख प्राथमिक दृष्ट्या वाहन किन्ही कारणों से अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार होना जान पड़ता है।  इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow