कश्मीर घाटी के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है मोदी सरकार -दिलीप पांडे

Apr 27, 2022 - 06:20
 0  18
कश्मीर घाटी के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है मोदी सरकार -दिलीप पांडे

उमरिया।  कश्मीर हमारे देश का सिरमौर हैl माननीय प्रधानमंत्री जी की जम्मू यात्रा पर पूरे देश की निगाहें थी क्योंकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद वह पहली बार जम्मू-कश्मीर की धरती पर पहुंचे थेlजम्मू में उन्होंने पंचायत दिवस के अवसर पर केवल देश भर के पंचायत अधिकारियों को ही संबोधित नहीं किया, बल्कि इस केंद्र शासित प्रदेश की विभिन्न योजनाओं- परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के साथ कश्मीर एवं लद्दाख की जनता को भी यह संदेश दिया कि भारत सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है l  उन्होंने जम्मू-कश्मीर में किए गए कार्यों का विवरण देकर यह भी रेखांकित किया कि अब कैसे विकास एवं जनकल्याण के काम तेजी से हो रहे है l  इन शब्दों के साथ युवाओं का ध्यान विशेष रूप से आकर्षित किया कि आपके माता-पिता, दादा-दादी को जिन मुसीबतों का सामना करना पड़ा उनका आपको कभी सामना नहीं करना पड़ेगाl उन्होंने साफ कहा कि वह अपने इस वचन को पूरा करके दिखाएंगे, आशा की जाती है कि उनकी इन बातों का सकारात्मक असर पड़ेगा, वैसे भी बीते कुछ समय में वहां अनेक ऐसे काम हुए हैं जो पहले नहीं हुए इनमें विदेश से निवेश भी शामिल है l

        निःसंदेह अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में बहुत कुछ बदला है और यह बदलाव दिखने भी लगा है,लेकिन अभी बहुत कुछ होना शेष है l  वहां देर-सबेर और संभवतः परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा चुनाव तो होंगे ही लेकिन चुनाव कराने के पहले आतंकवाद पर पूरी तरह लगाम लगाने को जो चुनौती है उससे भी पार पाना होगाl तमाम आतंकियों के सफाये के बाद भी कश्मीर में जिस तरह रह-रह कर आतंकी घटनाएं हो रही है उनके चलते कश्मीरी हिंदुओं की वापसी फिलहाल संभव नहीं दिख रही l  भले ही कुछ भी करना पड़े इस काम को संभव बनाना होगाl क्योंकि तभी आतंकियों और उनके समर्थकों को यह संदेश जाएगा कि उनकी दाल गलने वाली नहीं है l  यह भी सर्वथा उचित होगा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कश्मीरी हिंदुओं और सिक्खों के लिए कुछ सीटें आरक्षित की जाएंl परिसीमन के जरिये यह जो एक अवसर मिल रहा है उसे गंवाया नहीं जाना चाहिएl यह काम इसलिए प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए, क्योंकि यदि ऐसा कुछ नहीं किया जाता तो अनुच्छेद 370 हटाने का उद्देश्य हासिल करने में देर हो सकती है, यह सही समय है कि केंद्र सरकार आतंकवाद पर अंकुश लगाने के साथ शेष वांछित कार्यों को पूरा करने के लिए वैसी ही दृढ़ता दिखाए जैसी अनुच्छेद 370 हटाते समय दिखाई थी, और देश के साथ दुनिया को यह संदेश दिया था कि कश्मीर में किसी का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहींl

           भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पांडे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कश्मीर घाटी में आज  अमन चैन और शांति  का जो परिदृश्य स्थापित हुआ है, निश्चित ही वहां के पर्यटन रोजगार और युवाओं को नए रोजगार के  अवसर प्रदान होंगेl  मोदी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है आज कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है और वहां के लोगों में हिंदी हिंदू हिंदुस्तान के प्रति आस्था और स्वीकार्यता बढ़ी है l माननीय प्रधानमंत्री जी की कश्मीर को लेकर दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास को लेकर किए जा रहे साझा प्रयास निश्चित जनकल्याण के घोतक है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow