कलेक्टर ने मां विरासिनी की पूजा अर्चना कर किया घट स्थापना

Oct 4, 2024 - 08:35
Oct 4, 2024 - 10:13
 0  72
कलेक्टर ने मां विरासिनी की पूजा अर्चना कर  किया घट स्थापना

उमरिया। शारदेय नवरात्रि का महापर्व 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है । उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में स्थित कलचुरी कालीन आदि शक्ति माता विरासिनी देवी मंदिर में शारदेय नवरात्र के प्रथम दिन शुभ मुहूर्त में माँ विरासिनी देवी मंदिर प्रबंधन समिति के संरक्षक कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा मंदिर के गर्भग्रह में माँ बीरासिनी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रथम कलश स्थापित किया गया तथा मां विरासिनी की पूजा अर्चना की गई । प्रख्यात जवारा जुलुस 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मंदिर प्रांगण से निकलेगा। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मां विरासिनी मंदिर प्रांगण का निरीक्षण भी किया तथा मंदिर के पुजारी से व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की । आपने कहा कि मंदिर तक आने वाले श्रध्दालुओ को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो, इसका ध्यान रखा जाए ।

         इस अवसर पर एसडीएम टी आर नाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, पंडित प्रकाश पालीवाल , मंदिर के पुजारी सहित श्रध्दालु उपस्थित रहे।

          मंदिर में समुचित सुरक्षा हेतु पूरे प्रांगण में जगह जगह सीसी कैमरे लगाए गए हैँ, जूते चप्पलों के रखने का स्थान निर्धारित किया गया है, आगंतुक भक्तों से निर्धारित स्थान पर अपने जूते रखें। मंदिर गेट के आस पास बाजार और सडक में दुपहिया वाहन, कार अन्य चार पहिया वाहनों की पार्किंग एवं प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है । नौ दिनों के नवरात्रि पर्व में हजारों हजार भक्त माता बीरासिनी देवी मंदिर पाली पर्व में दूर दूर से छत्तीसगढ़, महाकौशल, गोंडवाना, विंध्य, सरगुजा के साथ बुन्देल खंड बघेल खंड से भक्त हर साल आते है यहाँ पूजन हवन पाठ मुंडन कर्ण छेदन संस्कार कराने नवरात्रि में भारी संख्या में भक्त सपरिवार पहुँचते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow