लोकायुक्त के छापे से मचा हड़कंप, सट्टे के मकड़जाल में फँसी टीआई रिश्वत लेते धराई..

Apr 27, 2022 - 05:50
 0  586
लोकायुक्त के छापे से मचा हड़कंप, सट्टे के मकड़जाल में फँसी टीआई रिश्वत लेते धराई..
लोकायुक्त के छापे से मचा हड़कंप, सट्टे के मकड़जाल में फँसी टीआई रिश्वत लेते धराई..
लोकायुक्त के छापे से मचा हड़कंप, सट्टे के मकड़जाल में फँसी टीआई रिश्वत लेते धराई..

आगर मालवा।  सोमवार को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने आगर-मालवा जिले के कानड़ थाने की महिला (Ti) टीआई मुन्नी परिहार को 29 हजार रुपयों की घूंसखोरी में रेडहैंड ट्रेप किया है।  जानकारी के मुताबिक सट्टे में घूँसफ़िकसिंग की दूसरी किश्त  लेते टीआई रंगेहाँथों पकड़ी गई हैं। 
             बता दें कि टीआई की रिश्वतखोरी को लेकर शिकायतकर्ता रितेश राठौर द्वारा (sp_anti curruption ujjain) उज्जैन लोकायुक्त एसपी श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की गई थी। लॉकडाउन के चलते शिकायतकर्ता का गल्ले का व्यवसाय चौपट हो चुका था। रितेश सट्टा खिलाने लगा था। लेकिन वो भविष्य में सट्टा नहीं खिलाना चाहता परंतु टीआई द्वारा पीड़ित पर सट्टा चलाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इसीके चलते शिकायकर्ता की शिकायत पर लोकायुक्त डीएसपी(DSP) श्री राजकुमार शराफ़ के कुशल नेतृत्व में टीम का गठन कर ट्रैप आयोजित किया गया। टीम में श्री सुनील तालान, TI राजेंद्र वर्मा आरक्षकगण संजय पटेल, सुनील परसाई, नीरज राठोर व इसरार द्वारा थाना प्रभारी को रिश्वत के रुपयों के साथ धर लिया गया है। 
                 लोकायुक्त टीम की गिरफ्त में आई टीआई मुन्नी परिहार से लेनदेन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पिछले महीने के बाकी 9 हजार और इस महीने के 20 हजार, टोटल 29-हजार रुपये कैश रिश्वत लीजा रही थी। पुलिस संरक्षण में सट्टापट्टी का फिक्स खेल 20 हजार रुपये महीने में शुरू होता, इससे पहले ही सट्टे के खुलते बाजार के साथ सोमवार को ओपन टू क्लोज में सट्टा पसंद टीआई का खेल क्लोज हो चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow