परीक्षा में शामिल होने जा रही छात्रा हादसे का शिकार हुई, पिता भी गम्भीर

Apr 27, 2022 - 06:30
 0  36
परीक्षा में शामिल होने जा रही छात्रा हादसे का शिकार हुई, पिता भी गम्भीर

स्थानीय लोगो की मदद से रक्तरंजित पिता-पुत्री को लाया गया अस्पताल


उमरिया।  परीक्षा में शामिल होने जा रही एकलव्य पाली में अध्ययनरत आठवी की छात्रा काजल बैगा निवासी ग्राम कठई सड़क हादसे का शिकार हुई है, इस हादसे की वजह से परीक्षा में शामिल नही हो पाई।  इस हादसे में उसके पिता हेमचन्द बैगा भी घायल हुए है, जो बेटी को अपनी दोपहिया से परीक्षा दिलाने ले जा रहे थे।  घटना के दो घण्टे बाद स्थानीय लोगो की मदद से पाली अस्पताल लाया गया है जहाँ दोनो फिलहाल इलाजरत है।

          बताया जाता है कि हादसे में छात्रा काजल के सर पर गम्भीर चोट है, वही पिता हेमचन्द के चेहरे सहित शरीर मे क़ई जगह चोटें बताई जा रही है।  बताया जाता है कि हादसा ग्राम रायपुर और बन्नौदा के बीच निर्मित पुल पर हुआ है।  हादसे के डेढ़ घण्टे तक घायल पिता-पुत्री वही पड़े थे, परन्तु किसी ने सुध नही ली, बाद में स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी 108 एवम 100 नम्बर को भी दी, परन्तु समय पर कोई नही पहुंचा, जिसके बाद स्थानीय लोगो ने निजी वाहन की मदद से उन दोनों घायलों को पाली अस्पताल लाया है।  इस मामले में स्थानीय ग्राम रायपुर निवासी विजयपाल सिंह ने यह भी बताया कि घटना के सम्बन्ध में जब सम्बंधित चिकित्सक से बात की गई, तो वो निजी क्लीनिक लाने सलाह दिए, परन्तु अस्पताल से क्लीनिक तक मरीजों को ले जाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए सम्बंधित शासकीय चिकित्सक से अस्पताल आने का निवेदन किया गया तो उन्होंने मानवीय सम्वेदनाओं से विमुख साफ साफ कह दिया कि हम पाली में नही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।हादसे में हेड इंजुरी की शिकार घायल छात्रा अब परीक्षा में शामिल न होने से परेशान है, माना जा रहा है कि समय पर घटना स्थल पर 108 या 100 नम्बर पहुंच जाती तो रक्तरंजित पिता- पुत्री का सही समय इलाज हो सकता था, वही परीक्षा में भी सम्भवतः शामिल हो सकती थी।  स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इस मामले में घटना की मूल वजह पुल के ऊपर बेतरतीब सड़क मार्ग है, जिन कारणों से पिता-पुत्री हादसे का शिकार हुए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow