जान की बाज़ी लगाकर वन अमले ने नहर से जप्त की लाखों की इमारती लकड़ी
कार्यवाही के दौरान वन माफियाओं ने की फायरिंग,जवाबी कार्यवाही में वन अमले ने भी की हवाई फायरिंग
उमरिया। मुख्यालय से सटे ग्राम ददरी स्थित नहर में लाखों की इमारती लकड़ी जप्त होने की खबर है। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर जैसे ही वन अमला घटना स्थल पहुंचकर रेड कार्यवाही को अंजाम दिया है, वैसे ही वन माफियाओं ने फायरिंग कर दी, संजोग से इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नही है, हालांकि वन अमले के भी घटना स्थल पर जवाबी कार्यवाही के रूप में हवाई फायरिंग करने की खबर है। सूत्रों की माने तो देर रात कार्यवाही के दौरान क़ई अज्ञात लोग बाइक से दूर से रेकी भी कर रहे थे, हालांकि रात होने की वजह से उनकी शिनाख्ती नही हो पाई है।
बताया जाता है कि वन माफियाओं ने पूर्व में लाखों की इमारती सागौन की लकड़ी को नहर में फेंक दिया था और लेंटाना आदि की मदद से वही छिपा भी दिया था। बाद में इस पूरे मामले की खबर मुखबिर की सूचना पर वन अमले को लगी, तब जाकर रेड कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। वन अमले ने शनिवार की सुबह ट्रैक्टर की मदद से नहर में फेंकी गई लाखों की सागौन को किसी तरह निकाला है और जप्ती की कार्यवाही की है।
सूत्रों की माने तो उक्त कार्यवाही वन मंडल एवम वन विकास निगम की संयुक्त कार्यवाही बताई जा रही है,दोपहर 1 बजे पूरी लकड़ी को जपत कर वन अमले द्वारा वन विकास निगम लाया गया है और कार्यवाही की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि जपत इमारती लकड़ी 2 घन मीटर से अधिक की है, हालांकि वन अमला फिलहाल पूरे मामले में विधिसंगत कार्यवाही कर रहा है, जिन कारणों से जपत इमारती लकड़ी कितनी है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है।
What's Your Reaction?