कलेक्टर द्वारा मुख्यालय स्थित उर्वरक की दुकानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
उमरिया। किसानों को वाजिब मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो, उन्हें अनावष्यक रूप से लाईनों में नही लगना पडे़ , इसके लिए जिला प्रषासन पूरी तरह से सजग है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा औचक रूप से जिला मुख्यलाय स्थित जैन बीज भण्डार एवं सरावगी ट्रेडर्स का अधिकारियों के दल के साथ निरीक्षण किया गया, इसके अतिरिक्त महाकाल बीज भण्डार खलेसर रोड, कमल बीज भण्डार कॉलरी स्कूल के सामने एवं आयुष कृषि केंद्र घंघरीनाका की दुकाने बंद पाई गई । कलेक्टर ने संबंधित फर्मो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष दिए।
जैन बीज भण्डार का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने उर्वरक विक्रय बोर्ड, स्टॉक पंजी, विक्रय पंजी तथा किसानों को दिए जाने वाले बिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों को दिए जाने वाले बिल में राषि अंकित होना नही पाया गया। गोदाम में 755 बोरी यूरिया, 233 बोरी डीएपी, 224 बोरी सुपर फास्पेट, 215 बोरी एनपीके, 20ः20ः13 तथा एनपीके 12ः32ः6 की 127 बोरियां पाई गई।
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को उर्वरक की उपलब्धता एवं विक्रय का वृहद निरीक्षण करनें के निर्देष दिए है। इसी तरह सरावगी ट्रेडर्स में कलेक्टर द्वारा स्टाक पंजी, विक्रय पंजी, किसानों को दिए जाने वाले बिल तथा गोदाम का निरीक्षण किया गया।
What's Your Reaction?