चार लोगों पर हमले के बाद अन्ततः तेंदुवा का हुआ रेस्क्यू, ग्रामीणों में उत्साह

Nov 9, 2024 - 23:43
 0  35
चार लोगों पर हमले के बाद अन्ततः तेंदुवा का हुआ रेस्क्यू, ग्रामीणों में उत्साह

उमरिया । आखिरकार मेहनत सफल हुई, कल से आज तक बीटीआर  विभाग के अधिकारी, कर्मचारी लगातार मेहनत कर अभी देर शाम मानपुर परिक्षेत्र के कुदरी गांव से सटे वन क्षेत्र में तेंदुवे को रेस्क्यू कर प्रबन्धन कब्जे में ले लिया है।  सुबह से ही दो हाथी के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के मगधी रेंज, पतौर रेंज, कलवाह रेंज, धमोखर रेंज, मानपुर रेंज समेत वन अधिकारी एवम कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे है।

          डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने तेंदुवे के रेस्क्यू की जानकारी देते हुए ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि पूरे घटनाक्रम में ग्रामीणों का सहयोग सकारात्मक रहा है।

          विदित हो कि पिछले 48 घण्टे में रेस्क्यू तेंदुवा एक युवती और वृद्ध समेंत चार लोगों को घायल किया था, लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त रहा है, लोग घर से बाहर निकलने में भी डंडा-लाठी लेकर निकल रहे थे।  शनिवार की सुबह से ही कुदरी गांव से सटे वन क्षेत्र में वन विभाग हाथियों की मदद से तेंदुवे को ट्रैक कर रहा था,पर सफलता नही मिल पाई थी, परन्तु शाम होते ही तेंदुवे की आमद हुई, जिसके बाद वन टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow