बांधवगढ़ में मिला बीमार हाथी शावक, मां से बिछड़ने के ग़म में हुआ बेहाल

Nov 8, 2024 - 23:41
 0  38
बांधवगढ़ में मिला बीमार हाथी शावक, मां से बिछड़ने के ग़म में हुआ बेहाल

उमरिया।  जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के ऊपर आपदा का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते दिनों 10 जंगली हाथियों के मौत के बाद अब तक दो अनाथ जंगली हाथी शावक जंगल में बेहाल अवस्था में भटकते हुए पार्क प्रबंधन द्वारा रेस्क्यू किए जा चुके हैं। 

          शुक्रवार की सुबह पार्क प्रबंधन को पनपथा बफर इलाके के छतवा जमुनिहा के जंगल में जंगली हाथी शावक बीमार अवस्था में मिला है,हाथी शावक की उम्र महज तीन से चार की है, बेहाल अवस्था में मिले जंगली हाथी को पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया है और उसका उपचार शुरू किया है।

          संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि हाथी शावक को पार्क के ताला हाथी कैंप में रखकर देखभाल की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow