चरवाहे पर बाघ ने किया हमला,बाघ के हमले से चरवाहा हुआ घायल

Jan 19, 2025 - 23:15
 0  43
चरवाहे पर बाघ ने किया हमला,बाघ के हमले से चरवाहा हुआ घायल

वन विभाग की मदद से इलाज के लिए मानपुर अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज जारी

उमरिया।   बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा (कोर) अंतर्गत चंसुरा बीट के जंगल कक्ष क्रमांक RF445 मे चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे चरवाहा घायल हो गया। बाघ के हमले से घायल चरवाहे को वन विभाग की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

          बताया जाता है कि चरवाहा रामदास पाल पिता ललुआ पाल उम्र 55 निवासी ग्राम चंदवार मवेशियों को चराने जंगल गया था कि तभी झाड़ियों मे छिपे बाघ ने मवेशियों पर हमला कर दिया जिससे चरवाहा जोर जोर से चिल्लाने लगा जहां बाघ मवेशियों को छोंड़ चरवाहे पर हमला कर दिया, आसपास अन्य चरवाहों ने हो हल्ला किया तब कहीं बाघ चरवाहे को छोंड़ कर जंगल की ओर भागा। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई जिसके बाद वन विभाग की मदद से घायल चरवाहे को इलाज के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow