पार्क सफारी में गए पर्यटको का जंगल मे मदिरापान करने का मामला आया समाने
मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया मे खूब हो रहा वायरल
मामला संज्ञान में आते ही पर्यटन अधिकारी ने वाहन चालक और गाइड को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण
उमरिया। जिले के विश्व विख्यात बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगल मे पर्यटन के लिए गए पर्यटको का जंगल मे मदिरापान (शराब पीने) का मामला सामने आया है। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जनचर्चा है कि पर्यटको के साथ गाइड भी जब पार्क सफारी के दौरान मदिरापान रहे थे तो वाहन चालक ने उन्हें मना किया था लेकिन पर्यटक और गाइड ने उसे धमकाते हुए शांत रहने को कहा था। हालांकि मामले में वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पर्यटन अधिकारी ने गाइड एवं वाहन चालक को मामले मे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी किया गया है।इसके साथ ही आगामी आदेश तक उक्त पर्यटन वाहन को भी प्रतिबंधित किया है।
बताया जाता है कि कुछ पर्यटको द्वारा पार्क भ्रमण के लिए अपने मनपसंद गाइड को ले जाते हैं और फिर पार्क नियमो को दरकिनार कर नियम कायदो का जमकर उल्लंघन करते है।बता दें कि मनपसंद गाइडो (वैकल्पिक गाइड) द्वारा पर्यटको के साथ पार्क नियमो को दरकिनार कर मनमानी तरीके से और रुट से हटकर पार्क सफारी आएदिन कराई जा रही है।
नोट:: हम वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करते।
What's Your Reaction?