सड़क दुर्घटना में हुई मौत

उमरिया/ बिरसिंहपुर पाली। सुबह सवेरे 5:00 बजे रमेश मरावी पिता राम प्रसाद मरावी निवासी जिला गौरेला पेंड्रा ग्राम पंचायत गोरखपुर छत्तीसगढ़ उम्र 57 वर्ष का सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया।
बताया जाता है कि रमेश मरावी पाली जनपद के ग्राम पंचायत बरहाई के अमहाटोला में भैंस चराने का काम करता था वह किसी काम से आज सुबह ही मुदरिया में रहने वाले अपने परिचित से मिलने आया और वापसी के समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना का कारण अज्ञात है किस वाहन से दुर्घटना हुई है इसका भी पता नहीं चल पाया पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
What's Your Reaction?






