पंचायत भवन से लैपटॉप सहित क़ई सामग्री पार

Sep 28, 2022 - 10:57
 0  36
पंचायत भवन से लैपटॉप सहित क़ई सामग्री पार

उमरिया।  कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लोरहा में अज्ञात आरोपियों ने पंचायत भवन का सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात ताला चटकाया है।  इस दौरान भवन के अंदर रखे लैपटॉप, प्रिंटर, मुनादी साउंड पार कर दिए है, इसके अलावा पंचायत भवन में रखे ज़रूरी दस्तावेजों से भी छेड़छाड़ किये है।  घटना स्थल पर अज्ञात चोरों द्वारा प्रयुक्त क़ई ओजार भी मिले है।  इस मामले में नवांगत सरपंच रेखा कुशवाहा ने सम्बंधित सिविल चौकी में शिकायत भी दर्ज की है।  इस मामले में स्थानीय विनोद यादव ने बताया कि लोरहा में इससे पूर्व भी क़ई चोरियां हुई है, अब पंचायत भवन को ही अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है, जो दुखद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow