परिजनों की शिकायत पर नशेड़ी शिक्षक सस्पेंड

Mar 26, 2025 - 22:11
 0  113
परिजनों की शिकायत पर नशेड़ी शिक्षक सस्पेंड

उमरिया।  शराबी शिक्षक बच्चों के भविष्य को लेकर कितना जागरुक होंगे,या बच्चों के शैक्षिक गुडवत्ता का कितना ख्याल रखेंगे, बताने की ज़रूरत नही।  जनपद मानपुर के ग्राम समरकोइनी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्त प्राथमिक शिक्षक चंद्रभान रौतेल ऐसे ही शिक्षक है, जो अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर विद्यालय पहुंचते है और बच्चों के पठन-पाठन सम्बन्धी दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन नही करते।

          इस मामले से परेशान छात्र परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी, जिसके बाद डीईओ आरएस मरावी ने विभागीय जांच कराई, जिसके बाद स्पस्ट हो गया कि मनमाने ढंग से प्राथमिक शिक्षक नशे की हालत में विद्यालय पहुंचते है और छात्रों को भी पढ़ाने में लापरवाही बरतते है।  जांच प्रतिवेदन के आधार पर बुधवार यानी 26 मार्च को डीईओ आरएस मरावी ने नशेड़ी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।  इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता अजेश चौधरी ने बताया कि उक्त प्राथमिक शिक्षक अक्सर नशे की हालत में होते है, मेरी भतीजी उसी विद्यालय में अध्ययनरत है।  उन्होंने कहा कि परिजन होने के नाते ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य पर बड़ा सवाल है।

           आपको बता दे नशेड़ी शिक्षक के विरुद्ध शिकायत पर डीईओ आरएस मरावी ने बीईओ मानपुर एवम बीआरसी समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र मानपुर से विभागीय जांच कराए थे,जिसके बाद 9 मार्च को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था,जिसके आधार पर नशेड़ी शिक्षक को आज बुधवार को निलंबित किया गया है।।आदेश में यह भी उल्लेखित है कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय मानपुर होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow