अतिथि शिक्षक जिनका 30 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट रहा हो, उन्हें इस वर्ष भी रखे जाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Sep 7, 2022 - 11:48
 0  45
अतिथि शिक्षक जिनका 30 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट रहा हो,  उन्हें इस वर्ष भी रखे जाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

उमरिया ।  कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान में यह बात आई है कि विद्यालयों के प्राचार्य द्वारा मनमानी तरीके से बिना उचित कारण पुराने अतिथि शिक्षकों को हटा कर नये अतिथि शिक्षक रखे जा रहे हैं, जिनके द्वारा निरंतर शिकायतें की जा रही हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि पिछले वर्ष के अतिथि शिक्षक जिनका 30 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट रहा हो उन्हें इस वर्ष भी रखा जावे।  यदि किसी अन्य कारणों से कोई प्राचार्य अतिथि शिक्षक को हटाना चाहता है तो उसका प्रस्ताव स्पष्ट कारण के साथ जिला शिक्षा अधिकारी/सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जिला उमरिया को प्रेषित करें।  जिला शिक्षा अधिकारी /सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग उनका समुचित जांच कर उचित कारण पाये जाने पर ही हटाने के निर्देश प्रसारित करेंगे।  यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow