MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: इंदौर में 1.5 लाख रिश्वत लेते धार का आरक्षक गिरफ्तार

Sep 7, 2022 - 11:40
 0  117
MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: इंदौर में 1.5 लाख रिश्वत लेते धार का आरक्षक गिरफ्तार

इन्दौर।  मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी घूस लेते पकड़े जा रहे हैं. धार में 34वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक ईश्वर योगी को 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों इंदौर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है. 
          जानकारी के मुताबिक योगेश ठाकुर नामक युवक की नौकरी लगवाने के नाम पर धार में पदस्थ आरक्षक ईश्वर योगी ने 8 लाख की डिमांड की थी. पहली किस्त 1.5 लाख लेने इंदौर आया था. इंदौर के पोलो ग्राउंड में रिश्वत लेते लोकायुक्त इंदौर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. योगेश ठाकुर ने लोकायुक्त की टीम से शिकायत की थी. जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई.

हाल में महिला हेड कांस्टेबल हुई थी गिरफ्तार

          इससे पहले इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने महिला हेड कांस्टेबल अनीता सिंह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. कांस्टेबल अनीता सिंह ने जमानत के नाम पर आरोपी महिला से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. हेड कांस्टेबल पहले ही पंद्रह सौ ले चुका था. महिला हेड कांस्टेबल अनीता सिंह इंदौर के परदेसी पुरा थाने में तैनात है. दूसरी किश्त के लिए दबाव बना रही थी, जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त से की थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow