दिल्ली संसद घेराव में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने भी लिया भाग

नेताप्रतिपक्ष राहुल गाँधी से भी मिले जिलाध्यक्ष मो. असलम
उमरिया। एनएसयूआई ने सोमवार को संसद भवन का घेराव करने का प्रयास किया, जहां देशभर से भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर-मंतर पर संसद घेराव आंदोलन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। इस आंदोलन का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वरुण चौधरी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी की उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने भी किया आंदोलन में शिरकत
संसद घेराव आंदोलन में मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर भी शामिल हुए। उन्होंने छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। आंदोलन के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार लगातार छात्रों के हक को दबाने की कोशिश कर रही है और शिक्षा को महंगा बनाकर युवाओं को अंधकार की ओर धकेल रही है। उन्होंने कहा, "यह आंदोलन छात्रों की आवाज को बुलंद करने के लिए किया गया था। हम चाहते हैं कि हर युवा को बेहतर शिक्षा और रोजगार मिले, लेकिन सरकार लगातार हमारी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। *राहुल गांधी से मुलाकात का सौभाग्य मिला* मो. असलम शेर ने इस आंदोलन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात रही कि उन्हें माननीय राहुल गांधी जी से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी ने भरोसा दिलाया कि एनएसयूआई के हर कार्यकर्ता के संघर्ष में वह पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े हैं।
एनएसयूआई का संघर्ष जारी रहेगा
एनएसयूआई के इस आंदोलन ने छात्रों के मुद्दों को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया है। उमरिया जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर और अन्य छात्र नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वे शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे और संघर्ष जारी रहेगा।
What's Your Reaction?






