वन कर्मी पर कार्यवाही के दौरान टांगी से हमला

Oct 10, 2022 - 10:53
 0  40
वन कर्मी पर कार्यवाही के दौरान टांगी से हमला

उमरिया।  बीटीआर अंतर्गत पनपथा बफर  के जमुनिहा बीट में वन कर्मी बीट गार्ड पर टांगी से हमला किया गया है,बताया जाता है कि पनपथा बफर कार्यालय से 60 किमी दूर जमुनिहा बीट में शनिवार की देर शाम बीट गार्ड सनद कुमार पिता जगन्नाथ पयासी उम्र करींब 50 वर्ष वन क्षेत्र का भृमण कर रहे थे,तभी ग्राम जमुनिहा निवासी पप्पू कोल एवम अनिल कोल पार्क क्षेत्र से लकड़ी काट कर आ रहे थे, पीड़ित बीट गार्ड ने जब उन्हें देखा तो रोका और कुल्हाड़ी सहित लकड़ी जपत करने की बात कही, इस बात पर दोनो आग-बबूला हो गए और पहले तो टांगी की बेट से क़ई बार वार किए उसके बाद धारदार टांगी से पैर पर हमला कर दिए।

          इस घटना के बाद बीट गार्ड लहूलुहान होकर गिर गया,बाद में वन कर्मियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर संजय मेडिकल कालेज रीवा रेफर किया गया है, जहाँ फिलहाल घायल बीट गार्ड इलाजरत है।  ब्यौहारी सीमा से सटे जमुनिहा बीट में हुई इस वारदात की शिकायत वन कर्मियों ने सम्बंधित  पपौन्ध थाने में की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow