आईटीआई का छात्र सड़क हादसे का हुआ शिकार

Feb 10, 2025 - 20:28
 0  53
आईटीआई का छात्र सड़क हादसे का हुआ शिकार

उमरिया। मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम परासी निवासी आईटीआई में अध्ययनरत छात्र विनय पिता श्रवण गुप्ता उम्र करीब 23 वर्ष ग्राम बरबसपुर के करीब ताला मार्ग में सड़क हादसे का शिकार हुआ है।

          बताया जाता है कि घायल छात्र अध्ययन के लिए आईटीआई आ रहा था,इसी दौरान हादसे का शिकार हुआ है।घटना के बाद घायल छात्र को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ फिलहाल घायल छात्र इलाजरत है।खबर है कि इस हादसे में छात्र के सर सहित शरीर के कई अंग गम्भीर रूप से चोटिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow