हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन के नाम ज्ञापन दे टोल टैक्स फ्री करने की मांग

Feb 10, 2025 - 20:24
 0  61
हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन के नाम ज्ञापन दे टोल टैक्स फ्री करने की मांग

उमरिया। हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक मो. असलम शेर ने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की कि प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने में टोल नाकों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं जिसमें महाकुंभ जाने वाले श्रृद्धालुओं को दर्जनों घंटो तक जाम में फंसे रहने से परेशानी होती हैं। महाकुंभ के रास्ते जगह-जगह महाजाम लगने से बच्चे, बूढे और महिलाएं सभी परेशान हैं। हालात ऐसे है कि पांच घंटे के सफर में 25 घंटे गुजरने के बाद भी लोग गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे कि महाकुंभ यात्रियों पर मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसे सभी श्रद्धालु काफी परेशान है, वही बताया जाता है कि प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में उतना समय नहीं लगता जितना कि टोल नाकों पर लगता है। इससे यह आवश्यक हो गया कि प्रयागराज की यात्रा को सुगम बनाया जाये एवं टोल नाका को मुक्त (फ्री) किया जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow