सायबर सुरक्षा अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसमूह को किया गया जागरूक

उमरिया। सायबर सुरक्षा अभियान तहत मानपुर अस्पताल में जन-जागरूकता अभियान चलाकर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया। इस अवसर पर थाना मानपुर प्रभारी मुकेश मर्शकोले लगातार अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गांव चौराहा स्कूलों में जाकर उपस्थित जन समूह छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा से बचने की समझाईश दे रहे है । उन्होने बताया कि सायबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसके बारे में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। सायबर सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा सकता है और उन्हें सायबर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जा सकती है। यह अभियान समाज को साइबर अपराधों से बचाने के लिए शुरू किया गया है।
इस दौरान बताया कि ऑनलाइन अरेस्ट की धमकियों से न डरें और ऐसी स्थिति में तुरंत साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं । इस अवसर पर थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्सकोले अभिलाष सिंह एएसआई , आकाश दास, मिथिलेश पटेल, विजयपाल, अन्ना थाना स्टॉप सत्ये, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






