आग की लपटों से राख में तब्दील हुई गेंहू की फसल, स्कूल छात्रा भी बुझाये आग
उमरिया। इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम कुदरी के छपडौर मार्ग पर स्थित मोतीलाल पिता मेहेलाल चौधरी के खेत पर लगी गेंहू की फसल आग की चपेट में पूरी तरह राख हो गई है।
इस मामले में खास बात यह है कि स्थानीय ग्रामीणों के अलावा विद्यालय से आ रही छात्राओं ने भी देर तक खेत पर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया परन्तु दहकती आग धीरे धीरे पूरे खेत को अपने जद में ले ली और खड़ी पूरी फसल को तबाह कर दिया है।
बताया जाता है कि इस प्राकृतिक आपदा में मोतीलाल का करींब तीन एकड़ में लगी गेंहू की फसल नष्ट हो गई है। खेत पर लगी दहकती आग को बुझाने अच्छेलाल विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मदद की, वही विद्यालय से लौट रही 11वी की स्थानीय छात्रा प्रिया तिवारी, कल्पना जायसवाल, आशा विश्वकर्मा, काजल विश्वकर्मा, वर्षा विश्वकर्मा सहित दर्जन भर छात्राओं ने भी आग की लपटों से राख में तब्दील हो रही गेंहू की फसल को बचाने काफी प्रयास किया है। इस घटना से पीड़ित किसान का समूचा परिवार परेशान है, वही महीनों की कड़ी मेहनत पर इस तरह पानी फिरने से बाकी किसान भी हतोत्साहित है।
What's Your Reaction?