ट्रेजरी अधिकारी के लापरवाही से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के स्थाई कर्मियों को नहीं मिली मार्च से मजदूरी- भट्ट
उमरिया I प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विनोद भट्ट के द्वारा बताया गया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कार्यरत 133 स्थाई कर्मियों को माह मार्च 2024 से ट्रेजरी ऑफिसर के लापरवाही से मजदूरी नहीं मिल रही है। यह भी बताया गया कि संघ के माध्यम से कई बार प्रशासन के द्वारा शासन से निवेदन किया गया लेकिन आज भी वन विभाग मे कार्यरत जमीनी कर्मचारियों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है, आज भी प्रदेश में पर्यावरण सुरक्षा में लगे जमीनी कर्मचारियों के मानवाधिकार का हनन आला अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। पर्यावरण सुरक्षा में लगे 15000 परिवारों के बच्चों का भविष्य अंधकार में है इसी कारण आज प्रदेश के वन विभाग समस्त टाइगर रिजर्व/ अभ्यारण्य में कार्यरत जमीनी कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
समाचार पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से संघ पुनः निवेदन करता है कि जल्द से जल्द वन विभाग में लगभग 15 हजार जमीनी कर्मचारीयों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने की कृपा करें ताकि पर्यावरण सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे।
What's Your Reaction?