विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर स्थाई वारंटियों की धरपकड़ में वर्षो पुराने प्रकरणो में फरार कुल 97 स्थाई वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार व माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश
उमरिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही आगामी म. प्र. वि. स. चुनाव 2023 एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित प्रकरणो के निकाल हेतु फरार आरोपियों / वारंटियो की गिरफ्तारी करने के लिये ठोस कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा ।
उक्त निर्देशो के पालन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया/पाली के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारी द्वारा अपनी दक्षता के साथ कार्यवाही करते हुये माह अगस्त से आज दिनांक तक वारंटियों की धरपकड हेतु जिले एवं जिले के बाहर टीम रवाना की गई। उक्त टीम द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य कर वर्षो पुराने प्रकरणो में फरार ( कुछ प्रकरण 20 वर्ष से अधिक पुराने) कुल 97 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया साथ ही वारंटियों की धरपकड़ लगातार जारी है । उक्त कार्यवाही में समस्त थाना / चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
What's Your Reaction?