पुलिस को हत्या के प्रकरण में मिली सफलता

Oct 13, 2022 - 12:27
 0  37
पुलिस को हत्या के प्रकरण में मिली सफलता

उमरिया/मानपुर।   दिनांक 30.09.22 को थाना मानपुर के गुम इन्सान क्र. 45/22 के गुमशुदा नागेन्द सिंह की गुम इन्सान डायरी की जांच दौरान दिनांक 01.10.22 को गुमशुदा नागेन्द्र सिंह की लाश सिंगरहा तालाब बिजोरी के पानी में उतराने की सूचना पर मौके से जाकर सूचनाकर्ता वीरेन्द्र सिंह पिता स्व. लालजी सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी नदियाटोला बिजौरी की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 0/ 22 , 82/22 धारा 174 जा फौ. कायम कर गुमशुदा मृतक नागेन्द्र सिंह को दस्तयाब कर शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया।  दौरान मर्ग जांच मृतक नागेन्द्र सिंह को घटना दिनांक 27.09.22 की रात्रि सरदीप बैगा के साथ देखना इसी पर मृतक नागेन्द्र सिंह की हत्या करने का संदेह एवं साक्ष्य को छिपाने के लिये अपने अन्य साथी के साथ तलाब के पानी में ले जाकर फेंक देने का संदेह व्यक्त करने से संदेही सरदीप बैगा  के बिरुद्ध अपराध धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  विवेचना दौरान संदेही सरदीप बैगा एवं उसके साथी गणों की तलाश की गई संदेही आरोपी सरदीप बैगा एवं बाली बैगा को दस्त्याब करने पर आरोपी सरदीप बैगा द्वारा बताया कि दिनांक 27/9 /22 को रात्रि में इसके घर पत्नी के कमरा में मृतक नागेंद्र सिंह घुसा था, पत्नी द्वारा हल्ला गुहार करने पर मृतक घर से निकलकर भागने लगा तभी आरोपी सरदीप बैगा मृतक का पीछा कर गुस्से में आकर मृतक नागेंद्र सिंह की लाठी डंडा से मारकर हत्या करना एवं अपने साथी बाली बैगा गुलाब बैगा के साथ मिलकर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को तालाब में फेंक देना बताया एवं हत्या में प्रयुक्त आलाजरब आरोपियों से जप्त कर आरोपी सरदीप बैगा एवं बाली बैगा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर पेश किया गया है। प्रकरण के आरोपी गुलाब बैगा की तलाश की जा रही है।

          मामले का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक  प्रमोद कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह मेरावी, उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत, सहायक उपनिरीक्षक फर्दीनंद टोप्पो, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक 24 मिथिलेश पटेल, प्रधान आरक्षक चालक हाईजैक क्रिकेट्टा, आरक्षक 341 देवेंद्र रघुवंशी, आरक्षक 86 नीरज नामदेव महिला आरक्षक 360 अनीता डोडवे  का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow