पुलिस ने जिले वासियों को दिया दीपावली उपहार, मायूस चेहरे खुशी से खिल उठे

Nov 10, 2023 - 11:10
 0  72
पुलिस ने जिले वासियों को दिया दीपावली उपहार, मायूस चेहरे खुशी से खिल उठे

16 लाख कीमत के मोबाइल दस्तयाब कर लोगो को कलेक्ट्रेट सभागर में लौटाए, मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे पर दिखी खुशी ......

उमरिया। पुलिस ने दीपावली के पहले जिले वासियों को दीपावली का उपहार देते हुए 16 लाख कीमत के 150 मोबाइल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित आवेदको को गुमे हुए मोबाईल वापस लौटाये गये।  पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य के बाद खोये हुये मोबाइल प्राप्त होने पर आवेदको के चेहरे पर खुशी का भाव था, आवेदको द्वारा उमरिया पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किए है।

           वर्तमान समय में मोबाइल किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण भाग है और उसके जीवन के बहुत से कार्य एक हद तक मोबाइल पर ही निर्भर है, किसी भी व्यक्ति का मोबाइल गुमने पर उसको कई परेशानियों के साथ-साथ आर्थिक छति का भी सामना करना पड़ता है। मोबाइल आवेदको की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा सायबर सेल में गुम मोबाइल की दस्तयाबी हेतु विशेष प्रकोष्ठ का गठन कर शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही कर मोबाइल दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow