मृत गायों का दोषी कौन? वाहन चालक, पालक या प्रबंधन
उमरिया। इंडियन पेट्रोल पंप के पास लालपुर में अज्ञात ट्रक वाहन ने सुबह 6 बजेके लगभग तीन गाय को ठोकर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह कोहरा छाया हुआ था और धुंध के कारण घटनाएं होती रहती है। ऐसी घटनाओं को रोकना संभव नही हो पाता है। पशु जो आवारा हैं, जिनके पालक नही हैं, ऐसे पशुओ के लिये गौशाला का निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे वे सुरक्षित रह सके, जिससे पशुओ का सड़क पर जमावाड़ा ना हो।
वही गाय पालने वाले पालको के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, जो अपनी गायो को सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिससे सड़क दुर्घटना की शिकार होती है।
सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि इतने जोर से दम्फर ने रोड में बैठी गायों को ठोकर मारी, कि ऑन स्पॉट तीनों गाय सेकंड नही लगा, खत्म हो गई।
What's Your Reaction?