स्वास्थ्य विभाग में फिर निकला DMF मद का जिन्न

Sep 25, 2025 - 01:20
 0  30
स्वास्थ्य विभाग में फिर निकला DMF मद का जिन्न

लोकायुक्त रीवा पहुंची उमरिया, जब्त किये रिकार्ड

उमरिया।  वर्ष 2016-17 के आसपास जिले के स्वास्थ्य महकमे मे ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है, बिना खरीदी और क्रय सामग्री के ही लाखों करोड़ों रुपए आहरित कर लिए गये। जिसको लेकर दर्ज प्रकरण के बाद रीवा की लोकायुक्त पुलिस ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंची और खनिज मद सहित प्रकरण से जुड़े अन्य दस्तावेजों को खगांला और कुछ फाइलों से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की।

          इस दौरान लोकायुक्त टीम के अचानक आने के बाद से पूरे कार्यालय और जिला अस्पताल में कार्यरत कर्मियों में भगदड़ सी मच गई। करीब 10 साल बाद जिला खनिज मद की राशि को लेकर एक बार फिर जांच का जिन्न निकला है और उससे जुड़े लोगों की सांसें अटक गई हैं। कौशल साकेत नामक इस नोट के जोंक ने कईयों को लपेटा था और अब इसके ऊपर प्रकरण भी कायम है, विभाग के बड़े बाबू संतोष शुक्ला भी इस मामले में अहम माने जा रहे हैं, वहीं तात्कालीन सीएमएचओ डॉ एम पी तिवारी भी लाइन के प्रमुख बिंदु माने जा रहे हैं। वहीं कई अन्य बाबुओं के गले की फांस भी यह फंड बन गया है। इन दस सालों में स्थानीय शिकायती पत्र से लेकर लोकायुक्त और अन्य जगहों पर मामले की शिकायत की गई है। हालांकि इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंदेल ने बताया है कि मामला पुराना है लोकायुक्त की टीम यहां आकर कुछ कागजी फाइलें मांगी हैं, जिसके तहत जो भी उन्हें जरुरत होगी हम उपलब्ध करायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow