23 मार्च शहीद दिवस पर देशभक्ति गीतों और कविताओं से गूंजेगा उमरिया का गांधी चौक
उमरिया। विगत दिनों उमरिया के जल संसाधन विश्राम गृह में जिले की सामाजिक संस्था जन गण स्वाधीनता मंच के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 मार्च शहीद ए आजम भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव के बलिदान दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। मंच की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 75 में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने एवं उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य इस वर्ष का शहीद दिवस पर शहीदों को संगीतमय एवं राष्ट्रीय स्तर के कवियों के द्वारा राष्ट्रभक्ति सेओतप्रोत कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया और इस बार के शहीद दिवस के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए सहमत जताई।
मंच ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम उमरिया नगर के ह्रदय स्थल गांधी चौक में आयोजित होगा, जहां पर उमरिया जिले के जनमानस को आमंत्रित कर इस कार्यक्रम में उन्हें सहभागी बनाया जाएगा। साथ ही संभाग के सेना में शहीद हुए सैनिकों के परिवार एवं जिले के रिटायर्ड सैनिकों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें एवं आगामी रुपरेखा हेतु मंच के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी इस बैठक में सौंपी गई है।
What's Your Reaction?