कचरा मुक्त शहर बनाने की लिए नगर पालिका का अनोखा प्रयास

Mar 17, 2022 - 20:05
 0  12
कचरा मुक्त शहर बनाने की लिए नगर पालिका  का अनोखा प्रयास

अमिताभ बच्चन पूछते है की मेरे पास डब्बा बोतल भंगार है तेरे पास क्या है ? जिसके जबाब में शशि  कपूर कहते हैं की मेरे पास डस्टबिन है।

उमरिया।   नागरिको द्वारा खुले में कचरा डालने की आदत को बदलने के लिए नगर पालिका उमरिया ने अनोखा प्रसास  किया है | नगर के पुराना पड़ाव शहडोल रोड, लाल गोदाम  तिराहे में  स्थानीय नागरिकों  द्वारा खुले में कचरा फेकने की आदत पड़ी हुई थी |बार बार समझाने के बाद भी  कचरा  स्थानीय नागरिकों  द्वारा सड़क में ही फेका  जा रहा था | नगर पालिका ने कचरा से मुक्ति पाने के लिए अनोखा प्रसास किया  जहाँ लोग कचरा फेकते थे  उस जगह में पेंटिंग कर,  कुर्सी लगा कर उस स्थान को  शेल्फी प्वाइंट में परिवर्तित कर दिया  तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गड़पाले द्वारा वही बैठ कर बच्चो तथा स्थानीय नागरिकों के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की चर्चा की गयी | 
          विदित हो कि पेंटिग  में अमिताभ बच्चन पूछते है कि मेरे पास डब्बा बोतल भंगार है तेरे पास क्या है ? जिसके जबाब में शशि  कपूर कहते हैं की मेरे पास डस्टबिन है | चित्र को प्रसिद्ध फिल्म दीवार से प्रेरित होकर बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान सन्देश  में जाये  जिससे नागरिक घर - दुकान से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखें और कचरा गाडी  में ही डालें|

          इसके साथ ही सीएमओ  एस के गड्पाले द्वारा नागरिकों से अपील की है कि  स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना सहयोग दें ताकि अपना  उमरिया बेहतर प्रदर्शन कर सके |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow