हादसों में इंसानी मौतों का ग्राफ गिरा, 8 फीसदी की भारी गिरावट
उमरिया। मंगलवार की दोपहर उमरिया-चंदिया के बीच हाइवे पर यातायात विभाग वाहन चेकिंग कर रहा है, इस दौरान दर्जनों दोपहिया वाहनों के हेलमेट सहित वाहन के ज़रूरी दस्तावेज खंगाले गए है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश में यातायात विभाग द्वारा अलग-अलग थानों में लगातार वाहन चेकिंग से एक ओर जहाँ दुर्घटनाओं में कमी आई है वही दूसरी ओर इन हादसों से इंसानी मौतों का ग्राफ भी जिले में गिरा है, वही आपराधिक प्रव्रत्ति से जुड़े लोग भी वाहन चेकिंग के बहाने सड़क पर बराबर पुलिस रेकी से दहशत में है, परिवहन के माध्यम से अवैध तस्करों के कारोबार भी वाहन चेकिंग के चलते जमकर प्रभावित हुए है, कुल मिलाकर जिले के अलग अलग थाना अंतर्गत रूटीन वाहन चेकिंग से दुर्घटनाओं समेत कई आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगती है।
विदित हो कि गत वर्ष जनवरी-दिसंबर में सड़क हादसों में इंसानी मौतों का ग्राफ तेजी से गिरा है,बताया जाता है कि बीते वर्ष की तुलना में गत वर्ष करींब 8 फीसदी की गिरावट आई है, ये उपलब्धि प्रदेश के कुछेक जिलों को ही मिल पाई है, जो पुलिस की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
What's Your Reaction?