नगर मे पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिए पानी बहाने वाले घरों के काटे गए नल कनेक्शन

Mar 11, 2022 - 17:53
 0  54
नगर मे पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिए पानी बहाने वाले घरों के काटे गए नल कनेक्शन

उमरिया। गिरते जल स्तर को देखते हुए कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नागरिकों को समझाइश दी जा रही थी कि  नल मे टोटी लगा कर रखें, अनावश्यक पानी को ना बहाये, तथा मुनादी द्वारा भी रहवासियों को सुचना दी जा रही थी कि नल मे टोटी लगाए एवं पानी को दुरूपयोग न करें, अन्यथा पानी बहाते पाए जाने पर नल का कनेक्शन काट दिया जाएगा एवं नगर पालिका द्वारा एक समय ही पानी की पूर्ति की जावेगी।
          दिनांक 10/03/2022 को सुबह मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस.के. गढपाले द्वारा खालेसर मोहल्ले का निरीक्षण किया गया तथा जिन घरों द्वारा अनावश्यक पानी रोड मे बहाते पाया गया, नल मे टोटी ना होने के कारण नल से पानी बहता पाया गया उन सभी घरों के नल कनेक्शन मौके मे काटे गए, जिनके नाम कुमारे कोल, गंगू लाल बर्मन, फूलचंद्र प्रजापति,धन बहादुर, झल्लू बारी, लल्लू बारी है।

          गैरतलब है कि  नगर मे जल स्तर लगातार कम होता जा रहा है तथा नल को खुला छोड़ देने के कारण हर घर को पर्याप्त प्रेशर से पानी नहीं मिल पता है।
          मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गढ़पाले  द्वारा  बताया गया कि यह कार्यवाही आगे भी निरंतर चलती रहेगी। 

          नागरिकों से अपील है कि पानी का सदुपयोग करें जरुरत ना होने पर नल की टोटी बंद रखें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow