स्टेटमेंट के बिपरीत हो रहा है गुणवत्ता विहीन शीशी सड़क का निर्माण कार्य

Mar 10, 2022 - 09:54
 0  85
स्टेटमेंट  के बिपरीत हो रहा है गुणवत्ता विहीन शीशी सड़क का निर्माण कार्य

उमरिया।  दुनिया जानती है कि कोविड के तवाही से पूरे विस्व के आर्थिक स्थिति में बड़ी गिरावट आई है, इसके उपरांत भी भारत सरकार हो अथवा मप्र शासन क्षेत्रीय विकाश कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रहेहैं और वहीं भ्रष्टाचारी शास्कीय राषियों को निगलने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं | 
       ऐसे ही एक घटना ग्राम पंचायत बल्हौंड़ की है, जहां सीसी सड़क निर्माण चल रहाहै | सूत्रों की माने तो यह सड़क 15 वां वित्त योजना से बनाई जा रही है जिसकी लागत तकरीबन 8 लाख रुपये है, जिसकी लम्बाई तकरीबन 250 मीटर है | स्टीटमेट नियमानुसार सीसी सड़क निर्माण में बेस के पहले  रोलर पानी के साथ मुरुम बिछावाना चाहिये, वहीं 40 एमएम के गिट्टी, रेता सीमेंट के मिक्चर से बेस बनवाकर बेस के ऊपर पन्नी फैलाकर सीसी सड़क का निर्माण करना चाहिये | जबकि मौके में देखा जाय तो बेस के पहले शिर्फ लोहिटा पत्थर युक्त मिट्टी का छिड़काव करवा कर सड़क बनवाया जा रहाहै | बिना (मुरुम, पन्नी, रोलर अथवा कंक्रीट) बेस के सीसी कंक्रीट की ढलाई कर सड़क निर्माण चल रहाहै | सीसी कंक्रीट सड़क निर्माण में 1×2×4 के स्थान पर सीमेंट 2 तगाड़ी, गिट्टी 12 तगाड़ी और रेता 12 तगाड़ी अर्थात् के 1×6×6 मिक्चर से 4 से 6 इंच मोटी सीसी सड़क की ढलाई चल रहीहै | इस सड़क निर्माण में ब्राईबेटर नहीं है, उपयोग होना तो दूर की बातहै |
     वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कार्य स्थल पर हम लोगों ने सचिव, सरपंच, उपयंत्री अथवा एसडीयो को आज तक नहीं देखेहैं | यह सड़क निर्माण शिर्फ मेट और मजदूरों के उपस्थिति में हो रहाहै | कार्य स्थल पर प्रस्तावित राषी, लम्बाई, लागत सम्बंधित कोई बोर्ड नही लगाहै |और तो और शीशी रोड निर्माण कार्य पर ना तो इंजीनियर की उपस्थिति रही और ना ही सचिव सरपंच की अगर यही हाल रहा तो भगवान ही मालिक हैं/ इंजीनियर से। 
     मोबाइल द्वारा क्षेत्रीय उपयंत्री प्रमोद खरे जी से जानकारी पूंछे जानेपर बताया गया कि इस सड़क की सम्बाई, स्टीटमेट और लागत की अभी तक कोई जानकारी नहीं है कल देखकर बताऊंगा | वहीं मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र शुक्ला जी का कहना है, कि यह जानकारी मुझे अभी मिली है जो मेरे संज्ञान में है उक्त विषय पर कल ही जांच करवाकर अग्रिम कार्यवाही करवाई जायेगी |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow