रेत चोरी मामले में रोजगार सहायक सहित चार  पर दर्ज हुआ प्रकरण

Jan 31, 2022 - 22:33
 0  276
रेत चोरी मामले में रोजगार सहायक सहित चार  पर दर्ज हुआ प्रकरण

बोलेरो अड़ाकर फरार किया अवैध परिवहन में शामिल ट्रैक्टर

उमरिया।  रेत चोरी करते जब रेत ठेकेदार कर्मियों ने मौके पर ट्रैक्टर पकड़ा और  पुलिस के सुपुर्द करने का प्रयास किया तो स्थानीय रेत माफिया सक्रिय हो गए और ट्रैक्टर के सामने बोलेरो लगा दी और अपशब्द कहते हुवे ट्रैक्टर को मौके से फरार कर दिया।  इस मामले की लिखित शिकायत रेत ठेकेदार कर्मचारी ने इंदवार पुलिस से की है।बताया जाता है कि इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चँसुरा स्थित जरवाही नदी पर स्थानीय रेत माफिया काफी दिनों से सक्रिय है।  इस जानकारी पर रेत ठेकेदार कर्मचारियों ने रविवार की दोपहर मौके पर दबिश दी, जिसके बाद मौके पर रेत से भरा एक ट्रैक्टर मिला। 

         बताया जाता है कि रेत ठेकेदार के लोगो ने अवैध रूप से उत्खनन एवम परिवहन में शामिल ट्रैक्टर को पुलिस के सुपुर्द करने का प्रयास किया परन्तु स्थानीय रेत माफियाओं ने मौके पर दबंगई की और गाली गलौज कर ट्रैक्टर के आगे बोलेरो लगा दी और बाद में ट्रैक्टर को मौके से फरार कर दियाफ।  घटना के बाद ठेकेदार कर्मी इंदवार थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत की है।

          सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में रेत ठेकेदार कर्मियों ने स्थानीय रोजगार सहायक पंकज पिता प्रह्लाद तिवारी, प्रह्लाद पिता केशव प्रसाद, रजत पिता मनीष तिवारी, भोला पिता तेजभान सिंह के विरुद्ध शिकायत की है, जिस पर इंदवार पुलिस ने अपराध क्रम 34/22 धारा 341,294,506,34 के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

          बताया जाता है कि रेत चोरी का ये कारोबार इन जिम्मेदारों की अगुवाई में लंबे दिनों से क्षेत्र में फल फूल रहा है, सवाल इस बात का है कि पंचायत के जिम्मेदार ही जब रेत जैसी बेशकीमती खनिज संपदा  के अवैध उत्खनन एवम परिवहन में शामिल रहेंगे, तो हालात बेहतर कैसे होंगे, कैसे जिले में रेत चोरी पर लगाम लग सकेगी।  इस मामले के अलावा कोतवाली पुलिस ने मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर ग्राम पिपरिया के करींब सेमरिया तिराहा से दो ट्रैक्टर जपत किये है,इस मामले में ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध धारा 379,34 ताहि 4,21 खान एवम खनिज अधिनियम एवम 3/181मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow