बालिका शिक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

उमरिया । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता ने बताया कि आर सी स्कूल उमरिया में मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिका शिक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं लैंगिक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रभावी पहल करते हुए आयोजित किया गया।
कार्यशाला के दौरान लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम, लिंग समानता, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं जैसे वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013, तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो ) इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल एवं पाक्सो एक्ट के बारे मे जानकारी दी गयी। बालिकाओ को शिक्षा के महत्व के बारे मे भी बताया गया ।
कार्यक्रम मे स्कूली छात्र छात्राएं, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष शशि शुक्ला गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, दिव्या गुप्ता, केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर, शिक्षक आर सी स्कूल उपस्थित रहे। इसी प्रकार टाऊन हॉल चंदिया एवं शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदिया में भी बालिका शिक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
What's Your Reaction?






