बस में गांजे का परिवहन कर रहे 02 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

Sep 28, 2024 - 21:35
 0  82
बस में  गांजे का परिवहन कर रहे 02 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 943 ग्राम कीमती 29000 रुपए का मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया

उमरिया I  पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायड़ू द्वारा अबैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु जारी किये गये निर्देश के पालन में थाना पाली पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन में बस में सवार होकर अबैध रूप से मादक पदार्थ गांजे का परिवहव कर रहे आरोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है । दिनांक 27/9/24 को थाना पाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शहजोल तरफ से आने बाली ज्ञान गंगा बस क्रमांक एमपी 18 पी 0556 में दो व्यक्ति सवार है (जिसका हुलिया भी बताया गया) जो मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना पाली द्वारा NDPS के प्रावधानो के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये नाकाबंदी कर फॉरेस्ट डिपो के पास बस को रुकवा कर चेक किया गया, जो मुखबिर के बताये गये हुलिया अनुसार संदेहीगणो से पूछताछ कर उनके पास रखे सामान की तालाशी गई जिस पर आरोपियों के कब्जे से कुल 2 किलो 943 ग्राम कीमती 29000 रुपए का मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे जप्त किया जाकर थाना पाली में अपराध क्रमांक 493/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । *गिरफ्तार आरोपी में धर्मेन्द्र विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सगरौन जिला दमोह, म.प्र., व रामप्रसाद विश्वकर्मा पिता स्व. हलकुआ विश्वकर्मा उम्र 70 साल निवासी ग्राम संकौर जिला दमोह, म.प्र. है।

          उपरोक्त कार्यवाही में थाना पाली से निरीक्षक एमएल मरावी, उपनिरीक्षक भूपेंद्र पंत , सउनि ताराचंद बघेल , सउनि पुष्पराज सिंह , सउनि मोहम्मद जसन, प्र.आर. 219 योगेश्वर , प्र.आर. 266 अनिल पटेल, प्रआर. 231 चंद्रशेखर यादव, आर. 314 प्रमोद जाटव एवं आर. चालक रेवा शंकर की सराहनीय भूमिका रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow