छात्रावास से लापता हुई दो छात्राओं को पुलिस ने चार घंटे में किया दस्तयाब, सीसीटीवी में कैद हुई थी भागने की घटना

Sep 21, 2025 - 00:07
 0  155
छात्रावास से लापता हुई दो छात्राओं को पुलिस ने चार घंटे में किया दस्तयाब, सीसीटीवी में कैद हुई थी भागने की घटना

उमरिया।  जिले के पाली स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास से दो छात्राएं शनिवार को लापता हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया, आननफानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अफसर छात्रावास पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई।  सीसीटीवी और छात्राओं के कमरे खंगाले गए तो पता चला कि दोनों छात्राएं पीछे की दीवाल कूदकर अपनी मर्जी से भागी हैं और दोनों छात्राओं ने जाने के पूर्व अपने मातापिता और प्रबंधन के नाम एक चिट्ठी लिखकर छोड़ी थी।  हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार घंटे के भीतर ही दोनों छात्राओं को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप से दस्तयाब कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow