दो क्विन्टल से अधिक महुआ लाहन जपत, आबकारी उड़नदस्ता ने दुष्परिणामो को भी बताया

Nov 10, 2022 - 12:20
 0  88
दो क्विन्टल से अधिक महुआ लाहन जपत, आबकारी उड़नदस्ता ने दुष्परिणामो को भी बताया

उमरिया।  आबकारी विभाग ने ग्राम घुनघुटी एवम बड़वाही में नशा के दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत कराया साथ ही नशा मुक्ति की शपथ दिलाई है।  इस दौरान वृत्त पाली अंतर्गत क़ई गांवों में अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रहण पर कार्यवाही भी की है।

          जिला उड़नदस्ता प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी ने बताया कि आरोपी तुलसी बैगा निवासी घुनघुटी के अधिपत्य से 196 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया,आरोपी लच्छू राम जायसवाल निवासी बड़वाही के अधिपत्य से चढ़ी हुई 05 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त किया गया,आरोपी गौरा जयसवाल ग्राम बड़वाही के अधिपत्य से 06 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त किया गया,आरोपी जसपाल सिंह (पंजाब ढाबा) ग्राम करकेली के अधिपत्य से 17 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया ,आरोपी अर्चना जयसवाल ग्राम बड़वाही के अधिपत्य से 45 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 02 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त किया गया।  इन 05 प्रकरणों में कुल 241  किलोग्राम महुआ लाहन,17 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 13 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), (क) एवं (च)  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

          जिला उड़नदस्ता प्रभारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन  एवम जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई है, उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विद्या सिंह, आबकारी आरक्षक कविता सिंह, आबकारी आरक्षक अवध प्रताप बघेल, आबकारी आरक्षक केसरी चंद्र बर्मन, नगर सैनिक इंद्रभान सिंह एवं ज्ञानेंद्र मिश्रा शामिल रहे है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow