बैंक के बाद ज्वेलर्स पर धावा, चोरों ने 40 मिनट तक मचाया तांडव

उमरिया। नगर में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है।सहकारी बैंक में चोरी की वारदात के महज़ एक दिन बाद सोमवार तड़के अज्ञात चोरों ने विनोबा मार्ग स्थित अंजली ज्वेलर्स को निशाना बना डाला। जानकारी के अनुसार देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 40 मिनट तक अंदर जमकर तलाशबीन की और कई किलो चांदी और कई कीमती सामग्री लेकर फरार हो गए। आज सुबह जब घटना का खुलासा हुआ तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। लगातार वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुलेआम ताले तोड़कर चोरों का करीब 40 मिनट तक दुकान में घूमना इस बात का संकेत है कि शहर में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं।
What's Your Reaction?






