स्वरोजगार मेला संपन्न

Jan 13, 2022 - 18:48
 0  115
स्वरोजगार मेला संपन्न
स्वरोजगार मेला संपन्न

*स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का सरकार का अभिनव प्रयास -जन जातींय कार्य मंत्री

*युवा स्वरोजगार से जुडकर अपने परिवार एवं देश के विकास में सहभागी बने-विधायक बांधवगढ़

रोजगार दिवस  मे 7154 प्रकरणों में  राशि 2724.10 लाख रूपये का ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया गया

उमरिया । स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में पूरे प्रदेश में स्वरोजगार मेले आयोजित किये गए हैं, स्वामी विवेकानंद जी का मानना था कि युवाओं को सही मार्ग दर्शन दिया जाए तो देश तेजी से विकास करता है, युवाओं को काम मिले, प्रदेश के हर परिवार की रोजीरोटी, पढाई लिखाई, शिक्षा, आवास की व्यवस्था हो, इसी सोच को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार योजना बना रही है और क्रियान्वित कर रही है, जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके लिए जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, बैंकर्स, उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार, मत्स्य पालन, क्रषि, उद्यानिकी, पशु पालन, सहकारिता सहित सभी का संयुक्त प्रयास रंग ला रहा है। उक्त आशय के विचार प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। उन्होने कहा कि युवा रोजगार मांगने वाले नही बल्कि रोजगार देंनें वालें बने। युवा पूरी ईमानदारी के साथ अपना व्यवसाय प्रारंभ करेंगें तो निश्चित रूप से सफलता की बुलंदियों को छू सकेगें। रोजगार मेलें मे 7154 प्रकरणों में  राशि 2724.10 लाख रूपये का ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया गया।  
          रोजगार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल से आयोजित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उमरिया में सामुदायिक भवन में देखा एवं सुना गया। 
          विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण  सिंह ने कहा कि युवा तरुणाई में देश के भविष्य की तलाश की जाती है। प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है। अब ये युवा अपनी क्षमता तथा दक्षता का उपयोग कर अपने परिवार तथा जिला, प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निर्वहन करेंगे, आपने सभी हितग्राहियों को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। नौजवानों को हर सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है, जरूरत उसका लाभ आगें बढ़कर लेंनें की। युवा आगें बढ़कर अपना स्वयं का रोजगार खो लेगें तो अन्य जनों को भी रोजगार मिलेगा तथा उनकें जीवन स्तर में सुधार आएगा। 
          इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला, तृप्ती गर्ग, माधुरी शुक्ला, क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक आफ इंडिया रविन्द्र पाल सिंह जाट, जनप्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दीपक गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालक एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोलें द्वारा किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow