बुढार के दो छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
उमरिया। इंदौर से बाइक में सवार होकर अपने ग्रह ग्राम बुढ़ार जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना में राजवीर तोमर (करकटी) बुढ़ार एवम अरशद अहमद अंसारी निवासी बुढार के मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है।
बताया जाता है कि ये दोनों युवक इंदौर में अध्ययनरत रहे है, मंगलवार की सुबह इंदौर से बुढार के लिए निकले थे, मंगलवार की दरमियानी रात ये दोनों युवक अपने पल्सर बाइक से (हाइवे स्थित दुब्बार) के आगे जैसे ही बढ़े, बाइक अनियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ लगे लिप्टिस के पेड़ से जा टकराई, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वही छात्रों द्वारा लगाया गया हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की है और शव विच्छेदन उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दी है।हादसे के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि बाइक से लंबी दूरी के सफर में छात्र थक गए थे और घर पहुंचने की जल्दी थी, इसी बीच एक पल के लिए उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और दर्दनाक हादसा सामने था, दुर्भाग्य से हादसे मे दोनो छात्रों की ज़िंदगी चली गई।
What's Your Reaction?






