वन परिक्षेत्र में आयोजित अनुभूति कैम्प, पर्यावरण संरक्षण की ओर एक सराहनीय पहल
उमरिया/मानपुर। दिनांक 18 जनवरी 2025 को वन परिक्षेत्र मानपुर के अंतर्गत स्थित ईको पर्यटन स्थल सनसेट पॉइंट पर एक दिवसीय अनुभूति कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण तथा प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन शैली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
कैम्प के दौरान बच्चों को वनक्षेत्र में घुमाकर पर्यावरण के महत्व को समझाया गया। प्रकृति पथ भ्रमण के जरिए वनस्पतियों और जीव-जंतुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए खेल, क्विज प्रतियोगिताओं और लोककला का भी आयोजन किया गया, जिससे बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाने में मदद की।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने और वन्यजीव संरक्षण में समुदाय की भागीदारी पर जोर दिया। बच्चों ने इस पहल को सराहा और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का संकल्प लिया।
यह कैम्प न केवल बच्चों के लिए शिक्षाप्रद रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।
What's Your Reaction?