नारी तुम केवल श्रद्धा हो, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पाली महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

उमरिया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पाली महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य डॉ झा ने जयशंकर प्रसाद की पंक्तियों दोहराई। "नारी तुम केवल श्रद्धा हो"। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सदा से ही महिलाओं का उच्च स्थान रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत महिला प्राध्यापकगण डॉ अनुपमा द्विवेदी, डॉ ऋतु सेन एवं डॉ मनीषा अग्रवाल ने भारत मे महिला अधिकारों के संवैधानिक संरक्षण, वैधानिक धाराएं, महिलाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक विकास पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी हरलाल अहिरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ मंसूर अली ने भारत मे महिला अधिकारों के क्रमिक विकास पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ शाहिद सिद्दीकी, अनुभव श्रीवास्तव, डॉ जेपीएस चौहान, डॉ शमशेर अली, डॉ त्रिभुवन गिरि, श्यामा पाटले, शाहीन खान, अंजलि बंसल, एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






