सुगम्य शहर भ्रमण कार्यक्रम में विधायक बांधवगढ, कलेक्टर ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग जनो को शहर भ्रमण हेतु किया रवाना

उमरिया। सुगम्य शहर भ्रमण कार्यक्रम के तहत विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग जनो को शहर भ्रमण हेतु रवाना किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
सुगम्य शहर भ्रमण कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनों ने जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली, नगर पालिका परिषद उमरिया तथा मणिबाग मंदिर का भ्रमण किया ।
What's Your Reaction?






