ब्राह्मण समाज ने आतंकी हमले में जान गवाने वाले पर्यटको को दी श्रद्धांजलि

उमरिया। देश भर में आज भगवान विष्णू के छठवे अवतार भगवान परशुराम की जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है और जगह-जगह पर शोभायात्रा निकाली जा रही तो वही मध्यप्रदेश के उमरिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां पर परशुराम जयंती के मौके पर सुबह सुबह ब्राह्मण समाज के द्वारा जिला चिकित्सालय में फल वितरण किया और शाम को शोभायात्रा निकाली गई जिसमे लोगों ने भगवान परशुराम की जयंती को मनाने का काम किया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोग इकट्ठा हुए। और सभी के हाथों में भगवान परशुराम का भगवा झंडा दिखाई दिया और लोग हर्षउल्लास के साथ सड़क से होते हुए आगे के लिए बड़े। हम आपको बता दे भगवान परशुराम की जयंती के मौके पर शोभायात्रा सागेश्वर धाम से से शुरू हुई और उसके बाद शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए गांधी चौक पहुंची, जहाँ 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की झांकी प्रस्तुत की गई और इस घटना में मारे गये बेकसुर पर्यटको की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई ।
What's Your Reaction?






