दामोदर रोपवे के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान...?

सुमित तोमर जिला ब्यूरो, मैहर। मैहर स्थित माँ शारदा देवी मंदिर के रोपवे में प्रबंधन द्वारा इस भीषण गर्मी में जल की एवं छाया युक्त टीन सेट तक की व्यवस्था नहीं की गई, यहां देखा जाए तो यात्रीगण जब दर्शन कर वापस आता है, इस कड़कड़ाती धूप में पैरों में छाले तक पड़ जाते हैं, यात्री तो यात्री रोपवे में जो जो कर्मचारी एवं गार्ड, अपने कार्य कर रहे कर्मचारियों को इस कड़कड़ाती धूप में छाया युक्त टीन सेट तक की व्यवस्था नहीं की गई, जो कि विचार योग्य बात है।
मैहर जिला कलेक्टर इस ओर संज्ञान लेकर रोपवे में कार्य कर रहे कर्मचारियों का ध्यान में रखते हुए छाया युक्त टीन सेट की व्यवस्था की जाए जिससे आने वाले दर्शनार्थी को सहुलियत हों सकें।
What's Your Reaction?






