नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को

उमरिया। न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया है । लोक अदालत में न्यायायिक प्रकरण आपराधिक, सिविल, श्रम, मोटरयान दुर्घटना क्षति दावा प्रकरण, कुटुम्ब, न्यायालय के लंबित, प्रिमलिटिगेशन के समझौता योग्य प्रिलिटिगेशन के रूप में सभी बैंको के प्रकरण, नगर पालिका समकेतिक कर एवं जलकर एवं विद्युत प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमरिय ने अधिवक्ताओ एवं आम जन मानस से अपील की है कि आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ।
What's Your Reaction?






