एसडीएम बांधवगढ ने पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

उमरिया। एसडीएम बांधवगढ़ हरनीत कौर कलसी ने दीपावली पर्व के दौरान चंदिया एवं ग्राम अखड़ार में लगने वाली अस्थाई पटाखा दुकान स्थल का औचक निरीक्षण करते हुए दुकान संचालको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होने कहा कि शासन के नियमो का पालन करते हुए पटाखा दुकान संचालित की जाए। दुकानों के बीच आवश्यक दूरी रखी जाए । आग जनी से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक इंतजाम किया जाए तथा जिस व्यक्ति के नाम से लाइसेंस जारी किया गया है, उसी व्यक्ति के व्दारा दुकान का संचालन किया जाए तथा लाइसेंस की कापी संबंधित दुकान में चस्पा की जाए । इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






